नई दिल्ली : बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पाकुर
जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां गांव के लोग खुलेआम सबके सामने
अपने पार्टनर को चूमने लगे। एक विधायक की मौजूदगी में यह सब किया गया।
झारखंड के लिट्टीपाड़ा में हर साल एक मेले का
आयोजन होता है, जिसमें नाचने और गाने के साथ ही अन्य
सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। मगर, इस बार मेले में चुंबन
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां खुलेआम विवाहित जोड़ों ने घंटों तक एक दूसरे
को किस किया और इसमें काफी देर तक KISS लेने वाले विवाहित
जोड़े को पुरस्कृत भी किया गया।
इसका आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ
विधायक साइमन मरांडी की उपस्थिति में हुई, जिसमें
विवाहित जोड़ों ने खुलेआम एक-दूसरे को KISS किया। इस इलाके
में आदिवासियों की संख्या काफी अधिक है। मरांडी ने कहा कि आदिवासी लोग बुनियादी
रूप से मासूम और अशिक्षित होते हैं। इसके चलते उनका फैमिली सिस्टम कमजोर हो रहा
है। उन्हें सामाजिक रूप से जागरुक करने और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का एहसास
करने के लिए चुंबन प्रतियोगिता रखी गई थी।
सिदो-कान्हू मेले में हो रहे चुंबन
प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहली बार हुई इस चुंबन
प्रतियोगिता में 18 जोड़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले
प्रतियोगी ने हजारों लोगों की मौजूदगी में बेझिझक अपनी-अपनी पत्नी को घंटों तक
चूमा और सबसे ज्यादा लंबे समय तक चुंबन लेने वाले तीन जोड़ों को पुरस्कृत भी किया
गया।
loading...
Source : rajsthan patrika, samaya live, ndtv, news18 hindi, navbharat times, jagran, nai dunia, live hindustan, jansatta
Older Post
Newer PostNewer Post
Older PostRead This :
loading...
0 comments :