नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार
बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े बीजेपी नेता शिवकुमार यादव समेत 3 लोगों को गोली
मारी जिनमें से 2 लोगों, बीजेपी नेता और उनके ड्राइवर, की मौके पर मौत हो गई
जबकि हमले में नेता का गनर रहीसपाल घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई है। जब
गोली मारी गई तब नेता की फॉर्चयुनर कार के नीचे एक 13 साल की लड़की भी आ गई थी।
बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के तिगरी गांव में इस घटना को अंजाम दिया।
बीजेपी नेता शिवकुमार यादव अपनी फॉर्च्यूनर
कार से जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता अपने स्कूल से वापस घर की तरफ लौट रहे थे। तभी बाइक
सवारों ने उन पर फायरिंग की। हमले के दौरान बाइक सवार आधा किलोमीटर तक गाड़ी पर
फायरिंग करते रहे।
हमले में बीजेपी नेता शिव कुमार यादव के साथ
ड्राइवर और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी
फैल गई है। पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश मानकर चल रही है और अब बदमाशों की
तलाश कर रही है।
loading...
Source : rajsthan patrika, samaya live, ndtv, news18 hindi, navbharat times, jagran, nai dunia, live hindustan, jansatta
Older Post
Newer PostNewer Post
Older PostRead This :
loading...
0 comments :